समस्तीपुर शहर के बहादुरपुर मोहल्ला के पास अनुरूप टॉकीज के पास सोमवार रात एक युवक की तेज धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। युवक के शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे।
हत्या हुई युवक की पहचान बहादुरपुर मोहल्ला के रहने वाले जय नारायण शर्मा उर्फ़ चीना शर्मा के बेटे महेश शर्मा (30) के रूप में हुई है। इस हत्या के मामले में परिवार वालों ने उसकी पत्नी पर शक जताया है। पुलिस ने पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।