तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से एक हैरान करने वाली खबर सामने आई है. यहां एक युवक कई महीनों से पेट के दर्द से पीड़ित था. दर्द असहनीय होने पर युवक को जिले के अस्पताल ले जाया गया जहा डॉक्टर्स ने इसकी जांच की. जांच के दौरान पता चला कि युवक के पेट में एक लंबी सुई जैसी कोई वस्तु है. ये खबर सुनकर आस-पास के सब लोग दंग रह गए. सुई कैसे पहुंची और कब पहुंची? इस बात का अंदाज़ा खुद युवक को भी नहीं था. यह मामला जितना दर्दनाक है, उतना ही रहस्यमयी भी. समय के रहते डॉक्टरों ने सर्जरी कर जान बचाकर एक बड़ा चमत्कार कर दिखाया है.
Ghaziabad: पालतू कुत्तों ने युवती पर किया हमला
राजनगर एक्सटेंशन की KW Srishti सोसायटी में पालतू कुत्तों ने युवती पर हमला किया। इस घटना का CCTV फूटेज भी सामने आया है। इस घटना के बाद से महिला दहशत में है। अब महिला ने एक वीडियो जारी कर पुलिस और प्रशासन से मदद मांगी है। उसका...