झारखंड में मंगलवार से लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। राज्य के लगभग सभी जिलों में बारिश का प्रभाव देखने को मिल रहा है। रांची में लगातार वर्षा के कारण कई इलाकों में जलजमाव हो गया है और सड़कों पर पानी भर गया है, जिससे यातायात में भी परेशानी हो रही है। शहर ही नहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में भी लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
लगातार हो रही बारिश की वजह से स्वर्णरेखा, खरकाई, कोयल समेत कई नदियों का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जमशेदपुर में स्वर्णरेखा और खरकाई नदी उफान पर हैं, वहीं पलामू में कोयल नदी में भी पानी का बहाव तेज हो गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि इन नदियों का जलस्तर फिलहाल खतरे के निशान से नीचे है, लेकिन यदि बारिश इसी तरह जारी रही तो हालात गंभीर हो सकते हैं।
बोकारो जिले के तेनुघाट डैम के गेट खोल दिए गए हैं ताकि पानी का दबाव कम किया जा सके। इसी तरह धनबाद के मैथन डैम के फाटक भी खोले गए हैं। इससे आसपास के इलाकों में बाढ़ की आशंका बढ़ गई है। प्रशासन अलर्ट मोड में है और स्थिति पर नजर रखे हुए है। लोगों से भी अपील की जा रही है कि वे नदियों के किनारे न जाएं और सतर्क रहें। राज्य भर में बारिश का असर साफ दिख रहा है और जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है।