जयपुर के जौहरी बाजार में एक ज्वेलरी शॉप से सोने का हार चोरी होने का मामला सामने आया है। यह घटना 22 जुलाई को दोपहर करीब 12:30 बजे की है, जब गर्ग ज्वेलरी स्टोर पर दो युवतियाँ और एक युवक ग्राहक बनकर आए। दुकान के मालिक किशन अग्रवाल उस समय अपने दो कर्मचारियों के साथ मौजूद थे। तीनों युवक-युवतियों ने खुद को ग्राहक बताते हुए सोने के हार और ईयर रिंग दिखाने को कहा।
जब ज्वेलर और कर्मचारी गहने दिखा रहे थे, तब आरोपियों ने चालाकी से उन्हें बातों में उलझा लिया। इस दौरान एक युवती ने मौका पाकर एक कीमती सोने का हार चुपचाप उठा लिया और अपने हाथों के बीच छिपा लिया। पूरी घटना दुकान में लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई है, जिसमें चोरों की हरकतें साफ नजर आ रही हैं।
घटना के बाद किशन अग्रवाल ने तुरंत स्थानीय पुलिस स्टेशन में चोरी की शिकायत दर्ज करवाई। उन्होंने बताया कि हल्दियों का रास्ता स्थित उनकी दुकान पर इससे पहले कभी ऐसा वाकया नहीं हुआ था। पुलिस ने CCTV फुटेज के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं।
पुलिस का मानना है कि यह एक सुनियोजित वारदात थी, जिसमें आरोपी पहले से प्लान बनाकर दुकान पर आए थे। फुटेज के जरिए उनकी पहचान जल्द होने की उम्मीद है। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।