आज से भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 5 मैचों की रोमांचक T20I सीरीज की शुरुआत हो रही है। यह सीरीज टेस्ट और ODI सीरीज के बाद खेली जा रही है, जहां दक्षिण अफ्रीका ने टेस्ट में 2-0 से जीत हासिल की थी, जबकि भारत ने ODI में 2-1 से कमबैक किया था। ये T20 सीरीज 2026 T20 वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण मानी जारी है। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव हैं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की कमान एडेन मार्करम संभाल रहे हैं।
#indvssa #AidenMarkram #suryakumaryadav #indiancricketteam #southafricanteam #Proteas #t20ser #T20WorldCup2026 #T20Series

