ऊर्जा विभाग के एसीएस और प्रमुख रेजिडेंशियल कमिश्नर आलोक का इलाज के दौरान निधन हो गया। आलोक पिछले काफी दिनों से कैंसर से पीड़ित थे। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें महीने भर पहले दिल्ली के अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। सोमवार को दिल्ली आवास पर उनका निधन हो गया।
आलोक के निधन पर राज्यपाल हरिभाऊ बागडे, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, पूर्व सीएम अशोक गहलोत, वसुंधरा राजे, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली सहित कई मंत्री विधायकों, नेताओं, आईएएस एसोसिएशन सहित कई संगठनों ने शोक जताया है।