राज्य न्यूज़

गंगा स्नान के दौरान हादसा, पांच बच्चे नदी की तेज धार में बहे, तीन को बचाया गया, दो अब भी लापता

by | Jul 21, 2025 | पटना, बिहार

पटना सिटी के आलमगंज थाना क्षेत्र स्थित भद्र घाट पर सोमवार को गंगा नदी में स्नान के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गर्मी की छुट्टियों और सावन के महीने में स्नान के लिए घाट पर जुटी भीड़ के बीच पांच बच्चे अचानक गंगा की तेज धार में फंस गए। बच्चों की उम्र 12 से 14 वर्ष के बीच बताई जा रही है और सभी बड़ी पटन देवी कॉलोनी के रहने वाले हैं।

स्थानीय लोगों ने तुरंत शोर मचाया और मामले की सूचना पुलिस तथा राहत एजेंसियों को दी। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (SSB) के जवानों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। उनकी मेहनत से तीन बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। हालांकि, बाकी दो बच्चे तेज बहाव में बह गए और उनका अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है।

बच्चों के गायब होने की सूचना मिलते ही SDRF की तीन टीमें मौके पर पहुंच गईं और गंगा नदी में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया। देर शाम तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा, लेकिन लापता बच्चों का कुछ पता नहीं चल पाया था। स्थानीय प्रशासन और पुलिस ने घटना पर दुख जताया है और लोगों से गंगा में सावधानीपूर्वक स्नान करने की अपील की है।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं क्षेत्र में भी इस हादसे को लेकर शोक का माहौल बना हुआ है। राहत और बचाव दल मंगलवार को भी सर्च ऑपरेशन जारी रखेंगे।

वीडियो

Lucknow: नाबालिग लड़कों ने कुत्ते को बाइक से बांधकर घसीटा

हजरतगंज में तीन नाबालिग लड़कों द्वारा कुत्ते को बाइक से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटने का वीडियो वायरल होने से लोगों में गुस्सा। राहगीरों के रोकने के बावजूद किशोर नहीं माने। AASRA संस्था की संस्थापिका चारु खरे ने हजरतगंज थाने...

Ghaziabad: पालतू कुत्तों ने युवती पर किया हमला

राजनगर एक्सटेंशन की KW Srishti सोसायटी में पालतू कुत्तों ने युवती पर हमला किया। इस घटना का CCTV फूटेज भी सामने आया है। इस घटना के बाद से महिला दहशत में है। अब महिला ने एक वीडियो जारी कर पुलिस और प्रशासन से मदद मांगी है। उसका...

क्राइम

मनोरंजन

राज्य न्यूज़

Link

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

धर्म

पॉडकास्ट

राजनीति

क्राइम

खेल समाचार

मनोरंजन

स्वास्थ्य समाचार

धर्म कर्म