यूट्यूबर और रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के विजेता एल्विश यादव को सुप्रीम कोर्ट से बुधवार को बड़ी राहत मिली है। कोर्ट ने उनके खिलाफ चल रही आपराधिक कार्यवाही पर फिलहाल के लिए रोक लगा दी है। यह कार्यवाही एक पुराने मामले से जुड़ी है, जिसमें एल्विश पर सांप का ज़हर रखने और इस्तेमाल करने का आरोप लगाया गया था।
गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) पुलिस ने एल्विश यादव पर वाइल्डलाइफ प्रोटेक्शन एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज किया था। आरोप था कि उन्होंने एक इवेंट में सांपों का इस्तेमाल किया और वहां सांप का ज़हर भी मिला था। इसके बाद पुलिस ने उनके खिलाफ चार्जशीट दाखिल की थी और मुकदमा चलाने की प्रक्रिया शुरू हुई थी।
हालांकि, एल्विश यादव ने इस चार्जशीट और मुकदमे की वैधता को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ लगाए गए आरोप निराधार हैं और उन्हें गलत तरीके से फंसाया गया है।
सुप्रीम कोर्ट ने उनकी याचिका पर सुनवाई करते हुए फिलहाल उनके खिलाफ चल रही कार्यवाही पर रोक लगाने का आदेश दिया। अब इस मामले में अगली सुनवाई तक कोई कानूनी प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ेगी। एल्विश के वकील ने दलील दी कि उनके मुवक्किल को बिना पर्याप्त साक्ष्यों के फंसाया जा रहा है, जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए राहत दी।
इस फैसले को एल्विश यादव के लिए एक बड़ी कानूनी जीत के तौर पर देखा जा रहा है। अब यह देखना होगा कि आगे की सुनवाई में अदालत क्या निर्णय देती है।