दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर देर रात दर्दनाक हादसे ने दो दोस्तों की जिंदगी लील ली। गाजियाबाद से गंगा स्नान के लिए हरिद्वार आ रहे युवकों की कार आगे चल रही ट्रैक्टर-ट्रॉली में जा घुसी, इस दौरान दोनाें दोस्तों की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, हादसा रात करीब डेढ़ बजे का है। नारसन बॉर्डर से मंगलौर के बीच कार जैसे ही मंडावली के पास पहुंची तो आगे चल ही ट्रैक्टर-ट्राली से जा टकराई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।