अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘जाट’ के प्रमोशन के दौरान रणदीप हुड्डा से जब कंगना रनौत के साथ उनके संबंध के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने सीधे तौर पर कहा, ‘हमारा रिश्ता हमेशा प्रोफेशनल और इज्जतदार रहा है। कई प्रोजेक्ट्स में साथ काम किया है, लेकिन कभी कोई पर्सनल टकराव नहीं हुआ।’
लेकिन 2019 में बात तब पलट गई जब रणदीप ने ‘गली बॉय’ में आलिया भट्ट की परफॉर्मेंस की तारीफ कर दी थी। ये वही परफॉर्मेंस थी जिसे कंगना ने पब्लिकली ‘मीडियॉकर’ कहा था।
अब जाकर रणदीप ने माना कि हां, वो ट्वीट कंगना के लिए ही था। उन्होंने कहा, ‘हाईवे में आलिया के साथ काम करके जो कनेक्शन बना, वो आज भी फील करता हूं। मुझे लगा कंगना उस वक्त जरूरत से ज्यादा हार्श हो रही थीं। मैंने कभी उनसे झगड़ा नहीं किया, लेकिन लगा कि ये लाइन क्रॉस हो गई थी।’