अजय देवगन स्टारर ‘रेड 2’ ने सिनेमाघरों में तहलका मचा रखा है|ये 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी|2018 में आई ‘रेड’ मूवी का ये सीक्वल है |अगर हम इसके रिव्यू की बात करें तो अधिकतर लोग ‘रेड 2’ की तारीफ ही करते दिख रहे हैं|इसकी अब तक की कमाई की बात करें तो रिलीज के 15 दिन बाद इसने न केवल घरेलू बॉक्स ऑफिस बल्कि दुनियाभर के मार्केट में अपना कब्जा जमा लिया है। वर्ल्डवाइड की बात करें तो ‘रेड 2’ अब 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने के करीब है। इस फिल्म ने अभी तक 185 करोड़ रुपये के करीब कमा डाले हैं। इसी के साथ ये नए-नए रिकार्ड बना रही है और रचने वाली है इतिहास|
Lucknow: नाबालिग लड़कों ने कुत्ते को बाइक से बांधकर घसीटा
हजरतगंज में तीन नाबालिग लड़कों द्वारा कुत्ते को बाइक से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटने का वीडियो वायरल होने से लोगों में गुस्सा। राहगीरों के रोकने के बावजूद किशोर नहीं माने। AASRA संस्था की संस्थापिका चारु खरे ने हजरतगंज थाने...