बिहार के गया जिले में माउंटेन मैन कहे जाने वाले दशरथ मांझी के बेटे भागीरथ मांझी को आखिरकार नया घर मिलने जा रहा है। यह वादा कई साल पहले बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया था, लेकिन अब जाकर यह राहुल गांधी के हाथों पूरा हो रहा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान गया में मांझी परिवार से मुलाकात की थी। उस समय उन्होंने भागीरथ मांझी के हालात देखकर मदद का भरोसा दिलाया था। अब कांग्रेस की ओर से उनके लिए पक्का मकान बनवाया जा रहा है।
भागीरथ मांझी ने भावुक होकर कहा, “हमारे यहां कई नेता, अभिनेता और अधिकारी आए। फोटो खिंचवाई और चले गए। लेकिन राहुल गांधी ने जो कहा, वो करके दिखाया।” उन्होंने बताया कि वर्षों से वे कच्चे मकान में रह रहे थे, लेकिन अब उन्हें पक्की छत मिलेगी।
माउंटेन मैन दशरथ मांझी ने अकेले पहाड़ काटकर सड़क बनाई थी, ताकि गांव वालों को अस्पताल तक पहुंचने में परेशानी न हो। उनकी कहानी ने देशभर में प्रेरणा दी थी। बावजूद इसके, उनके परिवार की स्थिति अब तक दयनीय बनी हुई थी।
राहुल गांधी की इस पहल को लोग सराह रहे हैं और इसे राजनीति से ऊपर उठकर मानवीय संवेदना का उदाहरण मान रहे हैं। यह कदम न केवल दशरथ मांझी के प्रति श्रद्धा है, बल्कि उन अनगिनत आम लोगों के लिए एक संदेश भी है जो अब तक उपेक्षित थे।