पटना में रंगदारी मांगने वाले 4 अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दरअसल, मोहम्मद इमरान अली से अपराधियों ने 50 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी।
मोहम्मद इमरान अली ने इसकी शिकायत दीघा थाने में की। आवेदन में उन्होंने बताया कि पैसे नहीं देने पर अपराधियों ने हत्या करने की धमकी दी थी। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम बनाई गई। STF का भी सहयोग लिया गया। दोनों ने संयुक्त कार्रवाई में शत्रुघ्न कुमार उर्फ भीम, विनोद कुमार उर्फ विलायती, पंकज कुमार, लालू कुमार को गिरफ्तार किया है।