राज्य न्यूज़

पटना: 5000 से अधिक कैंडिडेट्स ने किया प्रदर्शन, मांग TRE-4 भर्ती से पहले आयोजित करें परीक्षा

by | Aug 7, 2025 | पटना, बिहार

पटना में STET (माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा) को लेकर हजारों अभ्यर्थी सड़कों पर उतर आए हैं। सोमवार को राजधानी में 5000 से अधिक कैंडिडेट्स ने प्रदर्शन किया। इनकी मुख्य मांग है कि सरकार TRE-4 (शिक्षक भर्ती परीक्षा चरण-4) की वैकेंसी निकालने से पहले STET परीक्षा आयोजित करे।

अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले कई महीनों से वे STET परीक्षा की तारीख की घोषणा का इंतजार कर रहे हैं। लेकिन सरकार की तरफ से अब तक कोई स्पष्ट सूचना नहीं दी गई है। इसके उलट, सरकार TRE-4 वैकेंसी जारी करने की तैयारी में है, जिससे हजारों योग्य उम्मीदवारों के भविष्य पर असर पड़ सकता है।

प्रदर्शनकारी छात्रों का कहना है कि बिना STET परीक्षा पास किए वे TRE-4 में आवेदन नहीं कर सकते। इसलिए पहले STET का आयोजन जरूरी है ताकि वे योग्य बन सकें और परीक्षा में भाग ले सकें। छात्रों ने शिक्षा विभाग और बिहार सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द STET परीक्षा की तिथि घोषित की जाए और परीक्षा का आयोजन TRE-4 वैकेंसी से पहले किया जाए।

प्रदर्शन में शामिल कई अभ्यर्थियों ने बताया कि वे सालों से तैयारी कर रहे हैं, लेकिन लगातार देरी के कारण वे मानसिक तनाव में हैं। प्रदर्शन शांतिपूर्ण रहा, लेकिन इससे राजधानी में कुछ देर के लिए यातायात प्रभावित हुआ। छात्रों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगें जल्द नहीं मानी गईं तो वे आंदोलन और तेज करेंगे। अब देखना होगा कि सरकार इन छात्रों की मांगों पर क्या प्रतिक्रिया देती है।

वीडियो

Ghaziabad: पालतू कुत्तों ने युवती पर किया हमला

राजनगर एक्सटेंशन की KW Srishti सोसायटी में पालतू कुत्तों ने युवती पर हमला किया। इस घटना का CCTV फूटेज भी सामने आया है। इस घटना के बाद से महिला दहशत में है। अब महिला ने एक वीडियो जारी कर पुलिस और प्रशासन से मदद मांगी है। उसका...

Delhi: 14 सरकारी विधेयक तथा कुल 12 विधेयक पारित के साथ सत्र का समापन

आज संसद के मानसून सत्र के समापन पर लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला बोले, "14 सरकारी विधेयक तथा कुल 12 विधेयक पारित के साथ सत्र का समापन|" #SamacharPlusOTT #loksabha #sansad...

क्राइम

मनोरंजन

राज्य न्यूज़

Link

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

धर्म

पॉडकास्ट

राजनीति

क्राइम

खेल समाचार

मनोरंजन

स्वास्थ्य समाचार

धर्म कर्म