9 मई को पाकिस्तान की गोलीबारी में शहीद बिहार के BSF SI मोहम्मद इम्तियाज का पार्थिव शरीर सोमवार सुबह पटना पहुंच गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई मंत्री उन्हें एयरपोर्ट पर ही श्रद्धांजलि देंगे।
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, मंत्री सरवन कुमार मंत्री नितिन नवीन श्रद्धांजलि देने के लिए पटना एयरपोर्ट पहुंचे हैं। इसके बाद छपरा में उनके पैतृक गांव नारायणपुर में राजकीय सम्मान के साथ उन्हें अंतिम विदाई दी जाएगी।
CM नीतीश कुमार ने कहा, ‘देश हमेशा उनकी शहादत को याद करेगा। शहीद मोहम्मद इम्तियाज का राज्य सरकार की ओर से पुलिस सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।’