राज्य न्यूज़

पटना में अफेयर के शक में युवक की हत्या, घर में घुसकर कनपटी में मारी गोली

by | Aug 18, 2025 | पटना, बिहार क्राइम

पटना: राजधानी पटना में आपराधिक घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। ताजा मामला फुलवारीशरीफ थाना क्षेत्र का है, जहां एक युवक की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना फुलवारीशरीफ के खजूरी गांव की है। मृतक की पहचान 22 वर्षीय अजहर के रूप में हुई है, जो एक निर्माणाधीन मकान में सो रहा था।

परिजनों के अनुसार, अजहर शुक्रवार देर रात अपने ही निर्माणाधीन मकान में सोया हुआ था। तभी अज्ञात अपराधी घर में दाखिल हुए और सोते समय उसके सिर की कनपटी पर गोली मार दी। गोली लगते ही मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सुबह जब लोग घर पहुंचे, तो कमरे में खून से लथपथ अजहर की लाश देखकर हड़कंप मच गया।

घटना की सूचना मिलते ही फुलवारीशरीफ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस को शुरुआती जांच में आशंका है कि हत्या प्रेम प्रसंग के चलते की गई है। पुलिस के अनुसार, अजहर का किसी लड़की के साथ अफेयर था, जिससे कुछ लोग नाराज थे। आशंका जताई जा रही है कि इसी रंजिश में उसकी हत्या की गई है।

पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और मृतक के मोबाइल कॉल डिटेल्स की भी जांच कर रही है। परिजनों से पूछताछ की जा रही है ताकि हत्या के पीछे के कारणों को स्पष्ट किया जा सके। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है।

वीडियो

Ghaziabad: पालतू कुत्तों ने युवती पर किया हमला

राजनगर एक्सटेंशन की KW Srishti सोसायटी में पालतू कुत्तों ने युवती पर हमला किया। इस घटना का CCTV फूटेज भी सामने आया है। इस घटना के बाद से महिला दहशत में है। अब महिला ने एक वीडियो जारी कर पुलिस और प्रशासन से मदद मांगी है। उसका...

Delhi: 14 सरकारी विधेयक तथा कुल 12 विधेयक पारित के साथ सत्र का समापन

आज संसद के मानसून सत्र के समापन पर लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला बोले, "14 सरकारी विधेयक तथा कुल 12 विधेयक पारित के साथ सत्र का समापन|" #SamacharPlusOTT #loksabha #sansad...

क्राइम

मनोरंजन

राज्य न्यूज़

Link

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

धर्म

पॉडकास्ट

राजनीति

क्राइम

खेल समाचार

मनोरंजन

स्वास्थ्य समाचार

धर्म कर्म