उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में मंगलवार शाम एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 8 लोगों की जान चली गई। हादसा उस समय हुआ जब एक मैक्स जीप अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी नदी में गिर गई। इस हादसे में मरने वालों में एक स्कूली बच्ची और चार महिलाएं भी शामिल हैं। वहीं, पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
यह घटना पिथौरागढ़ के सोनी पुल के पास हुई। जीप मुवानी से बोकटा गांव जा रही थी और उसमें कुल 13 लोग सवार थे। अचानक वाहन का संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे गहरी खाई में जा गिरी। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं और बचाव कार्य शुरू किया।
रेस्क्यू टीमों ने घायलों को किसी तरह नदी से बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार के लिए मुवानी स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) भेजा गया। इनमें से तीन घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। सभी मृतक बोकटा क्षेत्र के निवासी थे।
फिलहाल हादसे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। संभावना जताई जा रही है कि वाहन की तकनीकी खराबी या खराब सड़क स्थिति इसके पीछे हो सकती है। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को सांत्वना दी है और घायलों को बेहतर इलाज देने का आश्वासन दिया गया है। घटना से इलाके में शोक की लहर है।

