बॉलीवुड में ऐसी तो बहुत सी फिल्में बनी हैं जिसे दर्शकों ने बहुत प्यार दिया है| ऐसी ही बॉलीवुड स्टारर अक्षय कुमार,परेश रावल और सुनील शेट्टी की ‘हेरा फेरी’ | इस फिल्म के तीसरे भाग का इंतजार फैंस ने बहुत समय से किया और अब धीरे-धीरे फिल्म को लेकर कुछ अच्छी खबर सामने नहीं आ रही हैं| रिपोर्ट्स आ रही थी कि परेश रावल ने ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा बनने से इनकार कर दिया है| जब एक्टर से इस बारे में खुद सामने से पूछा गया था, तब उन्होंने खुद इस इस खबर को कंफर्म करते हुए कहा था कि ये सच्चाई है|ऐसी बातें सामने आई थीं कि परेश रावल क्रिएटिव डिफ्रेंसेज के चलते, ‘हेरा फेरी 3’ से बाहर हुए|
Lucknow: नाबालिग लड़कों ने कुत्ते को बाइक से बांधकर घसीटा
हजरतगंज में तीन नाबालिग लड़कों द्वारा कुत्ते को बाइक से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटने का वीडियो वायरल होने से लोगों में गुस्सा। राहगीरों के रोकने के बावजूद किशोर नहीं माने। AASRA संस्था की संस्थापिका चारु खरे ने हजरतगंज थाने...