अजमेर जिले के नसीराबाद सदर थाना क्षेत्र के एक व्यक्ति ने दो युवकों के खिलाफ सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया है। बेटी पर दोस्ती का दबाव बनाने और अश्लील मैसेज कर परेशान करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया है।
पुलिस के अनुसार पिता ने आरोप लगाया कि 2 आरोपियों ने सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर ब्लैकमेल करने का प्रयास किया। बेटी को लगातार परेशान किया। इस पर उसने 4 अप्रैल को आरोपियों के विरुद्ध सदर थाने में शिकायत दी तो एक आरोपी के पिता ने 100 रुपए के स्टांप पर राजीनामा कर लिया।