सेक्टर-18 में भी नोएडा टाइम्स स्क्वायर बनाने की तैयारी तेज हो गई है। आगामी दस दिनों में इसकी नींव रखने का काम शुरू कर दिया जाएगा। एनसीआर में घूमने के लिए यह सबसे खास स्थानों में से एक होगा। सेक्टर-18 को नोएडा का मिनी कनॉट प्लेस कहा जाता है।
यहां सैकड़ों की संख्या में नामी कंपनियों के मॉल, शोरूम, होटल, बैंक, ऑफिस आदि हैं। यहां पर रोजाना हजारों की संख्या में लोग खरीदारी करने व घूमने आते हैं।यह टाइम्स स्क्वायर न्यूयॉर्क की तर्ज पर बनाया जाएगा। इसमें बड़ी -बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाई जाएंगी। साथ ही पैडिस्ट्रेन होंगे। जिसमें लोग पैदल चल सकेंगे।