नेपाल में सोशल मीडिया बैन को लेकर बीते 24 घंटे बेहद उथल-पुथल भरे रहे। राजधानी काठमांडू से लेकर पोखरा और तराई तक युवा सड़कों पर उतर आए। बैन के खिलाफ हुए प्रदर्शन ने देखते ही देखते हिंसक रूप ले लिया। हालात इतने बिगड़े कि सरकार को रातोंरात सोशल मीडिया से बैन हटाना पड़ा। आइए जानते हैं—नेपाल के इन 24 घंटों की पूरी कहानी। सोमवार सुबह राजधानी काठमांडू। हजारों की तादाद में युवा हाथों में झंडे और पोस्टर लेकर सड़कों पर उतरते हैं। जगह-जगह आवाज गूंजती है— “हाम्रो हक चाहिन्छ, अभिव्यक्ति स्वतन्त्रता चाहिन्छ!” (हमें अपना अधिकार चाहिए, हमें अभिव्यक्ति की आज़ादी चाहिए)।
#SamacharPlusOTT #nepalprotest #nepal
