बिहार में वोटर वेरिफिकेशन के खिलाफ महागठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का व्यापक असर मुजफ्फरपुर में भी देखने को मिला। बुधवार सुबह से ही महागठबंधन के सैकड़ों कार्यकर्ता और नेता सड़कों पर उतर आए। शहर को जोड़ने वाले चार प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों (नेशनल हाईवे) पर सुबह 8 बजे से लेकर दोपहर 1 बजे तक ट्रैफिक पूरी तरह ठप रहा। हाईवे पर गाड़ियों की लंबी कतारें लग गईं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
बंद के दौरान महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार, बिहार सरकार और चुनाव आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका आरोप था कि वोटर वेरिफिकेशन की प्रक्रिया के बहाने सरकार लोगों को डराने और वोटिंग अधिकारों को सीमित करने की कोशिश कर रही है। विरोध प्रदर्शन के तहत कार्यकर्ताओं ने शहर के प्रमुख जीरो माइल चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया।
इस प्रदर्शन का नेतृत्व राजद नेता चंदन यादव ने किया। उन्होंने अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ चौक पर टायर जलाए और ‘इलेक्शन कमीशन होश में आओ’ जैसे नारे लगाए। इस दौरान सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और आम जनजीवन प्रभावित हुआ। कई दुकानदारों ने एहतियातन अपनी दुकानें बंद रखीं। पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए थे, ताकि किसी तरह की हिंसा न हो।
कुल मिलाकर, वोटर वेरिफिकेशन के विरोध में महागठबंधन का यह बंद मुजफ्फरपुर में सफल और असरदार नजर आया, जिससे आम जनता की दिनचर्या काफी प्रभावित हुई।