जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर में किन्नर की मौत के मामले में सोमवार को स्थिति तनावपूर्ण हो गई। किन्नर समुदाय ने थाने के सामने शव रखकर चक्का जाम कर दिया। उनका आरोप है कि अंजली किन्नर (30) की गैंगरेप के बाद हत्या की गई है।
घटना शनिवार की है। सरायरूस्तम गांव की रहने वाली अंजली किन्नर ड्राइवर अंबुज मौर्या के साथ आर्टिका गाड़ी से प्रयागराज गई थी। रविवार सुबह लौटते समय पांडेयपुर गांव के पास गाड़ी खाई में गिर गई। इस हादसे में अंजली की मौत हो गई। ड्राइवर अंबुज को गंभीर हालत में वाराणसी के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
किन्नर समुदाय ने रविवार शाम से ही थाने में हंगामा शुरू कर दिया था। सोमवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पहुंचा, तो किन्नर समुदाय का आक्रोश बढ़ गया। वे शव को लेकर थाने पहुंच गए और सड़क पर रखकर चक्का जाम कर दिया। इससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग गईं।