मशहूर टीवी एक्टर गुरमीत चौधरी के मुंबई स्थित घर में हाल ही में चोरी हो गई। इस बात की जानकारी खुद गुरमीत ने मंगलवार रात को अपने सोशल मीडिया अकाउंट से दी। गुरमीत ने इंस्टाग्राम स्टोरी में बताया कि एक नया वर्कर (नौकर) जो हाल ही में काम पर रखा गया था, वो कुछ सामान चुराकर घर से फरार हो गया। चोरी के वक्त गुरमीत खुद घर पर मौजूद थे।
गुरमीत ने लिखा, “आज एक नया स्टाफ मेंबर कुछ सामान चुराकर भाग गया। शुक्र है कि हम हमेशा किसी को भी काम पर रखने से पहले वेरिफिकेशन करते हैं, जिससे हम तुरंत एक्शन ले पाए। सबसे अहम बात ये रही कि मैं घर पर था और मेरे बच्चे कमरे में सुरक्षित थे।”