राज्य न्यूज़

मुजफ्फरपुर: गंडक नदी किनारे मिला मठ के महंत का शव, इलाके में सनसनी

by | Aug 3, 2025 | बिहार, मुजफ्फरपुर

मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में उस वक्त सनसनी फैल गई जब रविवार सुबह गंडक नदी के किनारे एक शव मिला। मृतक की पहचान मठ के महंत कौशल किशोर दास (उम्र लगभग 70 वर्ष) के रूप में की गई है। शव बहादुरपुर घाट के पास नदी के किनारे पड़ा हुआ मिला, जिसे देख स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

कौशल किशोर दास एक प्रतिष्ठित मठ के महंत थे और इलाके में उनकी अच्छी खासी पहचान थी। रविवार सुबह जब ग्रामीणों ने शव देखा तो पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पानापुर ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के अनुसार, महंत रोज की तरह सुबह सैर पर निकले थे लेकिन देर तक वापस नहीं लौटे। इसी बीच उनका शव मिलने की खबर से सभी स्तब्ध रह गए। मौत के कारणों का अभी तक स्पष्ट रूप से पता नहीं चल सका है। पुलिस विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है, जिसमें दुर्घटना, हत्या या आत्महत्या की आशंका से भी इनकार नहीं किया जा रहा है।

फिलहाल इलाके में माहौल गमगीन है। मठ के अनुयायी और ग्रामीण बड़ी संख्या में घटनास्थल पर पहुंचे और अंतिम दर्शन किए। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि घटना की सच्चाई जल्द सामने लाई जाएगी और यदि किसी की संलिप्तता पाई गई तो कठोर कार्रवाई की जाएगी।

वीडियो

Ghaziabad: पालतू कुत्तों ने युवती पर किया हमला

राजनगर एक्सटेंशन की KW Srishti सोसायटी में पालतू कुत्तों ने युवती पर हमला किया। इस घटना का CCTV फूटेज भी सामने आया है। इस घटना के बाद से महिला दहशत में है। अब महिला ने एक वीडियो जारी कर पुलिस और प्रशासन से मदद मांगी है। उसका...

Delhi: 14 सरकारी विधेयक तथा कुल 12 विधेयक पारित के साथ सत्र का समापन

आज संसद के मानसून सत्र के समापन पर लोकसभा के स्पीकर ओम बिड़ला बोले, "14 सरकारी विधेयक तथा कुल 12 विधेयक पारित के साथ सत्र का समापन|" #SamacharPlusOTT #loksabha #sansad...

क्राइम

मनोरंजन

राज्य न्यूज़

Link

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

धर्म

पॉडकास्ट

राजनीति

क्राइम

खेल समाचार

मनोरंजन

स्वास्थ्य समाचार

धर्म कर्म