लखनऊ के चिनहट इलाके में रहने वाली युवती को शादी का झांसा देकर एक युवक ने उसका रेप किया। इस दौरान उससे 5.16 लाख रुपए भी ऐंठ लिए। पीड़िता का कहना है कि दोनों की मैट्रिमोनियल साइट पर मुलाकात हुई थी।
उसके बाद दोनों दुबई में साथ रहे। वहां से लौटकर आरोपी ने चिनहट में बिजनेस शुरू किया। यहीं पर उसने रेस्टोरेंट में रेप किया। चिनहट पुलिस एफआईआर दर्ज कर आरोपी युवक और उसकी मां के विषय में जानकारी जुटा रही है।