राज्य न्यूज़

खाटूश्यामजी मंदिर में विशेष पूजा के चलते 26 जुलाई को बंद रहेंगे दर्शन

by | Jul 26, 2025 | राजस्थान

राजस्थान के सीकर जिले स्थित विश्व प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर में 26 जुलाई (शनिवार) को विशेष सेवा-पूजा और तिलक अनुष्ठान के कारण मंदिर के पट आम भक्तों के लिए बंद रहेंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी द्वारा जारी एक सार्वजनिक सूचना के अनुसार, इस दिन मंदिर में विशेष धार्मिक क्रियाएं संपन्न की जाएंगी, जिसके चलते दर्शन व्यवस्था अस्थायी रूप से स्थगित की गई है।

मंदिर कमेटी के मंत्री कालू चौहान ने बताया कि 25 जुलाई की रात 10 बजे से लेकर 26 जुलाई की शाम 5 बजे तक यानी कुल 19 घंटे तक आम श्रद्धालु भगवान श्याम के दर्शन नहीं कर सकेंगे। इस दौरान मंदिर परिसर में केवल विशेष पूजा, तिलक और अन्य धार्मिक आयोजन किए जाएंगे, जिसमें मंदिर समिति के सदस्य और पुजारी वर्ग ही भाग लेंगे।

चौहान ने बताया कि यह विशेष सेवा-पूजा बाबा श्याम की परंपरागत धार्मिक परंपरा का एक हिस्सा है, जिसे हर वर्ष विधिपूर्वक संपन्न किया जाता है। इसे बिना किसी विघ्न के सम्पन्न कराने के लिए मंदिर को अस्थायी रूप से बंद करना आवश्यक होता है।

मंदिर कमेटी ने भक्तों से अपील की है कि वे 26 जुलाई को शाम 5 बजे के बाद ही दर्शन के लिए आएं ताकि पूजा एवं अनुष्ठान शांति व सादगी से पूरे किए जा सकें। साथ ही श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे मंदिर की व्यवस्था में सहयोग करें और अनुशासन बनाए रखें। यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुविधा और धार्मिक आयोजन की पवित्रता को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

वीडियो

भारत का एकमात्र ट्रेन जिसमें मिलता है मुफ्त में खाना

क्या आप भारत के ऐसे ट्रेन के बारे में जानते हैं जिसमें यात्रियों को फ्री में खाना मिलता है...जी हां महाराष्ट्र के नांदेड़ से अमृतसर तक चलने वाली सचखंड एक्सप्रेस एकमात्र ऐसी ट्रेन है.. जो यात्रियों को नाश्ते से लेकर रात के...

Alwar: डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

https://www.youtube.com/shorts/HYNwHKcBOWo Rajasthan Desk: अलवर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को मानसिक दबाव में लेकर पैसे ऐंठता...

क्राइम

मनोरंजन

राज्य न्यूज़

Link

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

धर्म

पॉडकास्ट

राजनीति

क्राइम

खेल समाचार

मनोरंजन

स्वास्थ्य समाचार

धर्म कर्म