सदर अंचलाधिकारी मयंक भूषण और मुफ्फसिल थाना प्रभारी कुणाल किशोर के नेतृत्व में मंगलवार को जिले के मौजा ओरिया में प्रशासनिक कार्रवाई की गई।यहां खास महल की रिज्यूम जमीन पर अवैध रूप से किए जा रहे निर्माण कार्य को रोकते हुए अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को रोका और जमीन को खाली कराया।अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का निजी निर्माण कानूनन अवैध है और इस पर कठोर कार्रवाई की जाएगी ।
इस कार्रवाई से स्थानीय प्रशासन ने एक सख्त संदेश दिया है कि सरकारी संपत्तियों पर कब्जा कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बता दे की सोमवार को ग्रामीणों ने इस संबंध में हजारीबाग उपायुक्त को एक आवेदन देकर अवैध रूप से किया जा रहे निर्माण कार्य को रोकने व अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की थी।