भारतीय सिनेमा के दिग्गज कमल हासन अक्सर अपने बयानों के कारण सुर्खियों में बने रहते है|कुछ समय पहले उनकी फिल्म ‘ठग लाइफ’ में तृषा कृष्णन के साथ रोमांटिक सीन को लेकर उनकी आलोचना हुई थी और इस बार तो कमल हासन ने कन्नड़ भाषा को लेकर ही ऐसा कुछ बोल दिया जिससे एक बड़ा विवाद छिड़ गया है|’ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट में कमल हासन ने तमिल में कहा, ‘उयिरे उरवे तमिऴे’, जिसका मतलब है ‘मेरी जान और मेरा रिश्ता तमिल से है।’ इस दौरान कन्नड़ एक्टर शिवराजकुमार भी मौजूद थे। कमल ने शिवराजकुमार का जिक्र करते हुए कहा, ‘शिवराजकुमार मेरे परिवार का हिस्सा हैं, जो दूसरे राज्य में रहते हैं। जब मैंने कहा कि मेरा परिवार तमिल है, तो इसमें आप भी शामिल हैं, क्योंकि आपकी भाषा तमिल से ही जन्मी है।’ जिसके बाद जोरदार विवाद खड़ा हो गया और प्रोकन्नड़ संगठनों और नेताओं ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।
Lucknow: नाबालिग लड़कों ने कुत्ते को बाइक से बांधकर घसीटा
हजरतगंज में तीन नाबालिग लड़कों द्वारा कुत्ते को बाइक से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटने का वीडियो वायरल होने से लोगों में गुस्सा। राहगीरों के रोकने के बावजूद किशोर नहीं माने। AASRA संस्था की संस्थापिका चारु खरे ने हजरतगंज थाने...