राज्य न्यूज़

सत्ता का सफर: ‘साइलेंट किलर’ से ‘राजनीति के मास्टरमाइंड’ तक नरेंद्र मोदी का 24 साल लंबा वर्चस्व

by | Sep 17, 2025 | न्यूज़, राष्ट्रीय

नरेंद्र मोदी का राजनीतिक सफर किसी साधारण नेता की कहानी नहीं, बल्कि सत्ता की रणनीति, जनसमर्थन और नेतृत्व क्षमता का दुर्लभ उदाहरण है। ज्योतिषियों की मानें तो उनकी कुंडली में राजयोग दर्ज है—और राजनीति ने इसे सच भी कर दिखाया।

2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री पद से जो यात्रा शुरू हुई, वह अब तक बिना किसी विराम के शीर्ष सत्ता तक पहुंच चुकी है। मोदी चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री और तीन बार भारत के प्रधानमंत्री चुने जा चुके हैं। खास बात ये कि उन्होंने न तो कोई पंचायत चुनाव लड़ा था, न ही कभी मंत्री या सांसद रहे—वे सीधे नेतृत्व की सर्वोच्च कुर्सी तक पहुंचे और 24 वर्षों से सत्ता में निरंतर बने हुए हैं।

इतिहास गवाह है कि मोदी से पहले भी पांच मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री पद तक पहुंचे—मोरारजी देसाई, चरण सिंह, वी.पी. सिंह, पी.वी. नरसिंह राव और एच.डी. देवेगौड़ा। लेकिन इनमें से कोई भी न तो मुख्यमंत्री का कार्यकाल पूरा कर सका और न ही प्रधानमंत्री पद पर लंबे समय तक टिक पाया। मोदी इस मायने में एक अपवाद हैं—सत्ता में स्थिरता और लोकप्रियता के प्रतीक।

राजनीतिक विरोध चाहे जितना तीखा रहा हो, मोदी की स्थिति कभी डगमगाई नहीं। आलोचकों ने भले ही बार-बार भविष्यवाणी की हो कि “अब जाएंगे, तब जाएंगे”, लेकिन हर बार मोदी पहले से कहीं अधिक मज़बूती से लौटे। पार्टी के अंदर हो या बाहर, विरोधी उनके प्रभाव को चुनौती नहीं दे सके।

एक के बाद एक चुनावी जीत, ज़मीनी रणनीति, और जनता से सीधा संवाद उनकी राजनीतिक शैली के अहम पहलू रहे हैं। यह कहना गलत नहीं होगा कि नरेंद्र मोदी ने भारतीय राजनीति में नेतृत्व का एक नया मॉडल स्थापित किया है—जहां सिर्फ कुर्सी नहीं, जनता का भरोसा भी लगातार उनके साथ खड़ा है।

वीडियो

भारत का एकमात्र ट्रेन जिसमें मिलता है मुफ्त में खाना

क्या आप भारत के ऐसे ट्रेन के बारे में जानते हैं जिसमें यात्रियों को फ्री में खाना मिलता है...जी हां महाराष्ट्र के नांदेड़ से अमृतसर तक चलने वाली सचखंड एक्सप्रेस एकमात्र ऐसी ट्रेन है.. जो यात्रियों को नाश्ते से लेकर रात के...

Alwar: डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

https://www.youtube.com/shorts/HYNwHKcBOWo Rajasthan Desk: अलवर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को मानसिक दबाव में लेकर पैसे ऐंठता...

क्राइम

मनोरंजन

राज्य न्यूज़

Link

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

धर्म

पॉडकास्ट

राजनीति

क्राइम

खेल समाचार

मनोरंजन

स्वास्थ्य समाचार

धर्म कर्म