जून माह की शुरुआत हो चुकी है, जो धार्मिक व ज्योतिष दोनों ही दृष्टि से खास है। इस माह जहां गंगा दशहरा और निर्जला एकादशी मनाई जाएगी, वहीं ग्रहों के राजा सूर्य भी राशि परिवर्तन करेंगे। वह वृषभ राशि से अपनी यात्रा को विराम देते हुए मिथुन में प्रवेश करेंगे।
वह 15 जून 2025 को इस राशि में अपना स्थान लेंगे। हालांकि मिथुन में पहले से ही देव गुरु बृहस्पति मौजूद हैं। ऐसे में दोनों ग्रहों की युति होगी, जो गुरु आदित्य राजयोग का निर्माण करेगी। इस योग के प्रभाव से कुछ राशियों को विशेष लाभ की प्राप्ति हो सकती है और उन्हें करियर, बिजनेस और निवेश में शुभ समाचार मिलने की उम्मीद है। आइए इन लकी राशियों के नाम जानते हैं।