जमशेदपुर सदर अस्पताल में मरीजों की सेवा के लिए पांच नई आईसीयू युक्त एंबुलेंस की सौगात मिली है। झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने हरी झंडी दिखाकर इन एंबुलेंस का लोकार्पण किया।
नई एंबुलेंस में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण लगे हैं। साथ ही कुशल ड्राइवरों की भी नियुक्ति की गई है। इससे गंभीर मरीजों को एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक सुरक्षित रूप से ले जाया जा सकेगा।