जमशेदपुर के सिदगोड़ा थाना क्षेत्र में चेन स्नैचिंग की एक और घटना सामने आई है। छोटा दुर्गा पूजा मैदान के पास मॉर्निंग वॉक कर रही संजना झा से बाइक सवार बदमाशों ने सोने की चेन लूट ली।
पीड़िता ने बताया कि वह सुबह की नियमित सैर पर निकली थीं। दो युवक बाइक पर उनका पीछा कर रहे थे। दुर्गा पूजा मैदान के पास एक युवक ने बाइक से उतरकर उनकी करीब 50 हजार रुपए की सोने की चेन छीन ली।