जालंधर के किशनपुरा चौक के पास सोमवार सुबह एक तेज रफ्तार कार ने तीन वर्षीय बच्चे को कुचल दिया। परिवार वाले बच्चे का मुंडन करवाने के लिए जा रहे थे। सभी घर से बाहर निकले ही थे कि तीन साल के बच्चे को एसयूवी ने कुचल दिया। बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक की पहचान त्रिपुर हंस पुत्र लकी हंस निवासी किशनपुरा के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार बच्चा लक्की ढाबा के संचालक लक्की हंस का बेटा त्रिपुर हंस था।