राज्य न्यूज़

जयपुर: एसएमएस अस्पताल में अप्लास्टिक एनीमिया से पीड़ित महिला का सफल बोन मैरो ट्रांसप्लांट

by | Aug 21, 2025 | जयपुर, राजस्थान

जयपुर स्थित सवाई मानसिंह (एसएमएस) अस्पताल ने एक और चिकित्सा की उपलब्धि हासिल की है। यहां अप्लास्टिक एनीमिया से जूझ रही एक महिला का सफलतापूर्वक बोन मैरो ट्रांसप्लांट किया गया। यह राज्य के सरकारी क्षेत्र में अपनी तरह का एक महत्वपूर्ण मामला है, जिससे न केवल मरीज को नया जीवन मिला है, बल्कि यह चिकित्सा जगत के लिए एक प्रेरणा भी बन गया है।

महिला पिछले कई महीनों से गंभीर रूप से बीमार चल रही थी और उसे नियमित रूप से खून चढ़ाना पड़ता था। जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि उसे अप्लास्टिक एनीमिया है — यह एक गंभीर स्थिति है, जिसमें शरीर का बोन मैरो (अस्थिमज्जा) पर्याप्त मात्रा में ब्लड सेल्स नहीं बना पाता। इस बीमारी का एकमात्र स्थायी इलाज बोन मैरो ट्रांसप्लांट ही होता है।

एसएमएस अस्पताल की अनुभवी टीम ने इस चुनौतीपूर्ण सर्जरी को अंजाम दिया। पहले मरीज को कीमोथेरेपी दी गई ताकि उसके शरीर की अस्थिमज्जा नष्ट हो सके और फिर डोनर से प्राप्त स्वस्थ बोन मैरो को प्रत्यारोपित किया गया। इस प्रक्रिया के बाद मरीज की हालत में धीरे-धीरे सुधार देखा गया और अब वह स्वस्थ जीवन की ओर बढ़ रही है।

इस सफलता से यह साबित होता है कि अब राजस्थान में भी जटिल बीमारियों का इलाज उच्च स्तर पर संभव है और मरीजों को दिल्ली या अन्य महानगरों का रुख करने की आवश्यकता नहीं है। एसएमएस अस्पताल की इस उपलब्धि की पूरे चिकित्सा समुदाय में सराहना हो रही है।

वीडियो

भारत का एकमात्र ट्रेन जिसमें मिलता है मुफ्त में खाना

क्या आप भारत के ऐसे ट्रेन के बारे में जानते हैं जिसमें यात्रियों को फ्री में खाना मिलता है...जी हां महाराष्ट्र के नांदेड़ से अमृतसर तक चलने वाली सचखंड एक्सप्रेस एकमात्र ऐसी ट्रेन है.. जो यात्रियों को नाश्ते से लेकर रात के...

Alwar: डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

https://www.youtube.com/shorts/HYNwHKcBOWo Rajasthan Desk: अलवर पुलिस ने साइबर अपराध के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी करने वाले एक शातिर आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी खुद को सरकारी अधिकारी बताकर लोगों को मानसिक दबाव में लेकर पैसे ऐंठता...

क्राइम

मनोरंजन

राज्य न्यूज़

Link

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

धर्म

पॉडकास्ट

राजनीति

क्राइम

खेल समाचार

मनोरंजन

स्वास्थ्य समाचार

धर्म कर्म