राज्य न्यूज़

जयपुर: सड़क पर पड़ा मिला गौमांस, लोगों में मची अफरा-तफरी, प्रदर्शन जारी

by | Jul 24, 2025 | जयपुर, राजस्थान

जयपुर के अजमेरी गेट—छोटी चौपड़ रोड पर बुधवार रात लगभग 9:30 बजे एक मांस का टुकड़ा सड़क पर पड़ा मिलने से स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। पहले कुछ लोग इलाके की कोतवाली में जमा हुए, मगर जल्द ही हिंदूवादी संगठनों के सदस्य भी भारी संख्या में आ पहुंचे। लोगों ने रोष जताते हुए आरोप लगाया कि किसी ने गोकशी करके मांस का टुकड़ा सड़क पर फेंका है, जिसे देखते ही माहौल आग ने भड़क उठा।

प्रदर्शनकारियों ने सड़क को जाम कर दिया और पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग उठाई। भीड़ ने मांगा कि ऐसे कातिलाना कृत्य को अंजाम देने वालों पर तुरंत मुकदमा चलाया जाए। इस बीच कोतवाली थाना की पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। SHO महावीर यादव ने बताया कि मांस का टुकड़ा झालानियों के रास्ते पर पड़ा पाया गया। पुलिस ने शुरुआती निंदा भरी कार्रवाइयाँ कर कार्रवाई की चेतावनी दी, लेकिन भीड़ शान्त नहीं हुई।

करीब डेढ़ घंटे तक गुस्सा ट्रेक पर रहा; प्रदर्शनकारी सड़क किनारे खड़े होकर नारेबाजी कर रहे थे और पुलिस से पुलिस अधिकारियों से लगातार बातचीत करती भीड़ ने पुलिस की दलीलों को अनसुना कर रखा था। माहौल गर्म होता जा रहा था, लेकिन पुलिस ने संयम बरतते हुए समझाइश देना जारी रखा। एसएचओ महावीर यादव और उनकी टीम ने बड़ी मेहनत से स्थिति पर काबू पाया। समुचित बात-चित और आश्वासन देने के बीच प्रदर्शनकारी शांत हुए।

अंततः पुलिस ने समझाया कि मामले की जांच अभी चल रही है, आरोपियों के खिलाफ कदम उठाए जाएंगे, और आम लोगों से अपील की कि किसी को भी उकसावे में आकर कानून न तोड़ें। प्रशासन की इस सक्रिय चुस्ती ने तनावपूर्ण स्थिति को नियंत्रण में ला दिया और रात करीब 11 बजे प्रदर्शनशाला शांत हो गई। हालांकि, यह घटना जयपुर में सांप्रदायिक तनाव और कानून व्यवस्था के प्रति सामान्य जनमानस की संवेदनशीलता को उजागर करती है।

वीडियो

Lucknow: नाबालिग लड़कों ने कुत्ते को बाइक से बांधकर घसीटा

हजरतगंज में तीन नाबालिग लड़कों द्वारा कुत्ते को बाइक से बांधकर कई किलोमीटर तक घसीटने का वीडियो वायरल होने से लोगों में गुस्सा। राहगीरों के रोकने के बावजूद किशोर नहीं माने। AASRA संस्था की संस्थापिका चारु खरे ने हजरतगंज थाने...

Ghaziabad: पालतू कुत्तों ने युवती पर किया हमला

राजनगर एक्सटेंशन की KW Srishti सोसायटी में पालतू कुत्तों ने युवती पर हमला किया। इस घटना का CCTV फूटेज भी सामने आया है। इस घटना के बाद से महिला दहशत में है। अब महिला ने एक वीडियो जारी कर पुलिस और प्रशासन से मदद मांगी है। उसका...

क्राइम

मनोरंजन

राज्य न्यूज़

Link

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

धर्म

पॉडकास्ट

राजनीति

क्राइम

खेल समाचार

मनोरंजन

स्वास्थ्य समाचार

धर्म कर्म