जयपुर स्थित नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में बाघिन ‘रानी’ ने एक साथ पांच शावकों को जन्म देकर एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। पार्क के वरिष्ठ पशु चिकित्सक डॉ. अरविंद माथुर ने जानकारी दी कि यह पहली बार है जब देश में किसी बाघिन ने एक साथ पांच शावकों को जन्म दिया है। रानी द्वारा जन्म दिए गए शावकों में दो मादा (फीमेल) और तीन नर (मेल) शामिल हैं।
हाल ही में ये सभी शावक पहली बार खुले में नजर आए हैं। अब इन्हें मां रानी के साथ बायोलॉजिकल पार्क के कराल (विशेष रूप से तैयार बड़ा बाड़ा) में छोड़ा गया है, जहां ये मानसून की ठंडी फुहारों और हरियाली का आनंद ले रहे हैं। इन नन्हें शावकों की चंचलता और रानी के संरक्षण में उनका व्यवहार पार्क का प्रमुख आकर्षण बन गया है।
इस खास मौके ने नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क को पर्यटन की दृष्टि से और भी खास बना दिया है। अब पार्क में आने वाले पर्यटक रानी और उसके पांचों शावकों को एक साथ देख सकेंगे। रानी पहले से ही पर्यटकों के बीच लोकप्रिय थी, लेकिन अब उसके शावकों की उपस्थिति ने पार्क के प्रति आकर्षण को कई गुना बढ़ा दिया है।
वन विभाग और पार्क प्रशासन इन शावकों की देखभाल को लेकर सतर्क हैं और उनकी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। यह घटना देश में वन्यजीव संरक्षण की दिशा में एक सुखद संकेत है।