राज्य न्यूज़

INDIA गठबंधन द्वारा बिहार में बंदी, सांसद सुरेंद्र यादव के अगुआई में निकाली गई जुलूस

by | Jul 9, 2025 | गया, बिहार की राजनीति

बिहार में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य के विरोध में INDIA गठबंधन द्वारा बुलाए गए बिहार बंद का गहरा असर गयाजी में देखने को मिला। बुधवार सुबह से ही महागठबंधन के कार्यकर्ता अपने समर्थकों के साथ सड़कों पर उतर आए और बाजार, दुकानें तथा अन्य व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को बंद करवा दिया।

बंद के दौरान गयाजी के गांधी मैदान से एक जुलूस निकाला गया जिसकी अगुआई जहानाबाद के सांसद सुरेंद्र यादव ने की। यह जुलूस शहर के मुख्य मार्गों से होता हुआ टावर चौक तक पहुँचा। वहां पहुँचते ही बंद समर्थकों ने सड़क को जाम कर दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।

प्रदर्शनकारियों का आरोप था कि मतदाता सूची में गड़बड़ी कर कुछ वर्गों के मतदाताओं को जानबूझकर बाहर किया जा रहा है, जिससे निष्पक्ष चुनाव की प्रक्रिया प्रभावित होगी। उनका कहना था कि यह विशेष पुनरीक्षण कार्य जनविरोधी और पक्षपातपूर्ण है, जिससे लोकतंत्र को नुकसान पहुंच सकता है।

इस बंद में INDIA गठबंधन के सभी घटक दलों के स्थानीय नेता, युवा संगठन, छात्र संघ और अन्य कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए। बंद के कारण सामान्य जनजीवन प्रभावित रहा, वहीं शहर में यातायात भी काफी समय तक बाधित रहा। कई स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती की गई थी ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटा जा सके।

कुल मिलाकर, बंद ने गयाजी में INDIA गठबंधन की एकता और शक्ति का प्रदर्शन किया और मतदाता सूची पुनरीक्षण के विरोध को जोरदार तरीके से जनता के सामने रखा।

वीडियो

आगरा में विकास के नाम पर जनता से छल, जलभराव में खाट बिछाकर विरोध

आगरा के जगनेर रोड स्थित अजीजपुर में बाल योगी नाम से मशहूर बाल योगी ने जलभराव में खाट बिछाकर सांसद और विधायकों को खरी-खरी सुना दी। उन्होंने कहा माला पहनने आते हो साहब कभी यहां के विकास पर भी ध्यान दो, जलभराव वाले स्थान पर...

Gorakhpur: कलयुगी बहु ने बेरहमी से सास को पीटा

गोरखपुर के कैंट थाना क्षेत्र के शिवपुर निवासी दिनेश चंद्रजायसवाल ने अपनी बहू निहारिका के खिलाफ केस दर्ज कराया है, दिनेश ने कहा 29 जून को बहू निहारिका अपने मायके कुशीनगर से आई और अपनी 78 वर्षीय बुजुर्ग सास को बुरी तरह पीटाई की...

क्राइम

मनोरंजन

राज्य न्यूज़

Link

स्पोर्ट्स

वेब स्टोरीज

धर्म

पॉडकास्ट

राजनीति

क्राइम

खेल समाचार

मनोरंजन

स्वास्थ्य समाचार

धर्म कर्म