रेलवे बोर्ड ने यात्रियों की बढ़ती मांग को देखते हुए जून माह में चार प्रमुख ट्रेनों में डिब्बों की अस्थायी बढ़ोतरी का निर्णय लिया है। दिल्ली सराय ट्रेन में 1 जून से 30 जून तक और उदयपुर से 2 जून से 1 जुलाई तक एक सेकंड एसी व दो थर्ड एसी डिब्बे जोड़े जाए
जयपुर इंटरसिटी में 1 जून से 30 जून तक दो द्वितीय कुर्सीयान और एक साधारण श्रेणी का डिब्बा अस्थायी रूप से जुड़ेगा। इसी प्रकार जयपुर-उदयपुर स्पेशल में जयपुर से 1 जून से 30 जून तक और उदयपुर से 2 जून से 1 जुलाई तक एक साधारण श्रेणी का डिब्बा बढ़ाया जाएगा। उदयपुर-असारवा ट्रेन में भी 1 जून से 30 जून तक और असारवा से 2 जून से 1 जुलाई तक एक साधारण श्रेणी का अतिरिक्त डिब्बा जोड़ा जाएगा।