प्रयागराज में इंस्पेक्टर के इकलौते बेटे की यमुना में डूबने से मौत हो गई। आरोप है कि NCC छात्र बिना लाइफ जैकेट के नदी में उतरा, लेकिन कोच ने उसे नहीं रोका। छात्र तैरते-तैरते गहराई में चला गया। साथी छात्रों ने शोर मचाया, लेकिन तब तक वह डूब चुका था।
गोताखोरों ने उसे किसी तरह बाहर निकाला। छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 20 साल का अमन ईविंग क्रिश्चियन कॉलेज से बायोलॉजी से B.Sc कर रहा था। इसके साथ ही NCC भी कर रहा था।