प्रयागराज जिले से एक शर्मनाक घटना सामने आई है, जहाँ एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) के अधीक्षक ने शराब के नशे में धुत होकर अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि अधीक्षक ने ड्यूटी पर तैनात जूनियर डॉक्टरों के साथ दुर्व्यवहार किया और उन्हें गालियां दीं। स्थिति तब और बिगड़ गई जब उन्होंने एक डॉक्टर के साथ हाथापाई शुरू कर दी।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अधीक्षक ने पहले चिकित्सकों को अभद्र भाषा में अपशब्द कहे और उसके बाद एक डॉक्टर को धक्का देकर मारने की कोशिश की। पीड़ित डॉक्टर बार-बार हाथ जोड़कर खुद को छोड़ने की विनती करता रहा, लेकिन अधीक्षक ने उसकी एक न सुनी और उसे धमकाते हुए दबाव बनाने की कोशिश करता रहा। इस घटना से अस्पताल का माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया और मरीजों में भी डर का माहौल बन गया।
घटना के बाद मौके पर मौजूद अन्य स्टाफ ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। अब यह मामला स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन के संज्ञान में आ चुका है। डॉक्टरों की ओर से अधीक्षक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की जा रही है। चिकित्सकों ने यह भी चेतावनी दी है कि अगर इस तरह की घटनाओं पर लगाम नहीं लगाई गई, तो वे कार्य बहिष्कार पर जा सकते हैं। इस घटना ने स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली और अस्पतालों में डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।