जयपुर के मानसरोवर थाने के पास दिनदहाड़े एक बाइक सवार बदमाश ने एक महिला का सोने का गहना छीना, जब महिला स्कूटी पर सवार होकर जा रही थी। वारदात के समय पुलिस थाना सिर्फ लगभग 50 मीटर दूर था, लेकिन आसपास खड़े पुलिसकर्मी और चेतक (पुलिस बाइक) मौजूद होते हुए भी किसी ने ध्यान नहीं दिया।
मामला विद्याधर नगर इलाके का है, जहां भाजपा महिला मोर्चा की नगर मंत्री राजुला तापड़िया अपनी स्कूटी पर अपने किसी सहकर्मी के साथ ऑफिस जा रही थीं। अचानक एक बाइक सवार युवक ने पीछे से झपट्टा मारा और महिला के गले से सोने की चेन और पेंडल तोड़कर लगभग ₹2.5 लाख मूल्य का गहना छीन ले गया
चेन टूटने की वजह से महिला को गिरते समय हाथ-पैर में चोटें आईं। घटना के तुरंत बाद उन्होंने जोर से आवाज लगाई, लेकिन आसपास के पुलिसकर्मी या राहगीरों में से किसी ने रोकने की कोशिश नहीं की । कुछ लोग पीछा करने लगे, लेकिन चेन स्नेचर बाइक पर तेजी से भाग निकला
पीड़िता की शिकायत पर विद्याधर नगर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाने की पुलिस ने आसपास लगे CCTV फुटेज खंगाले, जिसमें आरोपी स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा था। पुलिस अब संदिग्धों की पहचान कर उन्हें पकड़ने में जुटी है
घटना ने महिला सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। राजधानी में दिनदहाड़े ऐसी वारदातों का होना बहुत चिंतनीय है, खासकर तब जब घटना स्थल पुलिस थाना के इतने नजदीक हो। पुलिस की कार्यवाही और त्वरित कार्रवाई की मांग उठने लगी है।