जयपुर में रविवार देर रात एक युवक के सुसाइड का मामला सामने आया है। वह कमरे में कपड़े के फंदे से लटका मिला। सुसाइड के समय परिवार के लोग छत पर सो रहे थे। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए शव को महात्मा गांधी हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया
गया है।
हेड कॉन्स्टेबल भीम सिंह मीना ने बताया- उत्तर प्रदेश के हरदोई निवासी सचिन (20) ने सुसाइड किया है। वह पिछले करीब 3 साल से मालपुरा गेट इलाके के गोवर्धन नगर में परिवार के मेंबर के साथ किराए पर रहता था। सचिन पास ही एक फैक्ट्री में सलाई का काम करता था। रविवार रात को खाना खाने के बाद परिवार के सदस्य घर की छत पर सोने चले गए। घर के अंदर सचिन अकेला सो रहा था। देर रात सचिन ने अपने कमरे में कपड़े का फंदा लगाकर सुसाइड कर लिया।