दरभंगा में पुल के नीचे आज सुबह गैरेज संचालक की लाश मिली है। इसके गले पर निशान है। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। बहेड़ी थानाध्यक्ष सुरज कुमार गुप्ता सहित कई थानों की पुलिस दल – बल के साथ मौके पर पहुंची।
बेनीपुर एसडीपीओ आशुतोष कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। मामला बहेड़ी थाना क्षेत्र के सिमरी चोरनिया चौड़ के पास पुलिया के नीचे का है। मृतक की पहचान शौकत अली उर्फ मोहम्मद राजा (28) के रूप में हुई। वह हायाघाट थाना क्षेत्र के ओलियाबाद का रहने वाला था। बहेड़ी के बघौनी चौक पर ऑटो इलेक्ट्रिक का काम करता था। इसका अपना गैरेज है।