हमारे देश का दुर्भाग्य है कि अभी भी लड़की को अपने घर से निकलने से पहले कई बार सोचना पड़ता है कि कहीं वे सुरक्षित है कि नहीं| ऐसी ही घटना बिहार के छपरा से सामने आई है जहां चार दरिंदो ने एक मासूम को अपनी हैवानित का शिकार बनाया| बता जा रहा है कि 10 जून की रात करीब 8 बजे युवती अपने दोस्त से मिलने गई थी जहां उन 4 जानवरों की नजर उस पर पड़ी| उन चारों को आता देख लड़की का दोस्त भाग खड़ा हुआ| उसके बाद उन चारों ने बगीचे में ले जाकर उस मासूम को अपना शिकार बनाया और साथ ही मारपीट भी की|
बता दें कि पीड़ित युवती को महिला सिपाही के साथ मेडिकल जांच के लिए छपरा सदर अस्पताल भेजा गया है जहां बलात्कार की पुष्टी हुई|अगले दिन 11 जून को कोपा थाने में पीड़िता के बयान के आधार पर धारा-126(2)/115 (2)/76/3(5)/64/70(1) के तहत केस दर्ज कर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है|