बक्सर के चौसा नगर पंचायत क्षेत्र में पहली बार पक्के गंगा घाट का निर्माण शुरू हो गया है। बाजार घाट पर 10 लाख रुपये की लागत से पक्की सीढ़ियों का निर्माण कराया जा रहा है। यह कार्य वार्ड संख्या 7 में किया जा रहा है।
यह काम नगर पंचायत चौसा की अनुशंसा पर बक्सर-आरा के विधान परिषद सदस्य राधाचरण साह के निर्देश पर शुरू हुआ है। निर्माण कार्य का विधिवत पूजन कर शुभारंभ किया गया। इस दौरान वार्ड पार्षद चंदन चौधरी, शैलेश, आनंद रावत, संतोष चौधरी सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे।