गया में बहन की शादी से पहले भाई की सड़क हादसे में मौत हो गई। दोस्त के साथ बाइक से नानी के घर से सामान लेकर आ रहा था। इस दौरान तेज रफ्तार हाइवा ने रौंद दिया। दुल्हन के भाई रंजित यादव(20) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। रंजीत के पिता नहीं हैं। पिछले साल बीमारी से मौत हो गई थी। घटना टनकुप्पा थाना क्षेत्र के फतेहपुर मुख्य मार्ग की है।हादसे की सूचना मिलने के बाद परिजन मौके पर पहुंचे। मौत की खबर सुनते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। मां और बहनों का रो-रोकर बुरा हाल है।