हजारीबाग के चमेली झरना में एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मंगलवार को दोस्तों के साथ नहाने गया शिवम कुमार (19) डूब गया था। गुरुवार को एनडीआरएफ की टीम ने 45 मिनट के प्रयास में उसका शव बाहर निकाला। जबकि लोग पिछले 40 घंटे से रेस्क्यू ऑपरेशन चला रहे थे।
शिवपुरी पूरी मोहल्ला निवासी शिवम अपने दो दोस्तों पीयूष कुमार और श्याम कुमार के साथ चमेली झरना घूमने और नहाने आया था। इसी दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया। इसके बाद दोस्तों ने परिजनों को सूचना दी। फिर पुलिस को मामले की जानकारी दी गई।