पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत सरकार की और से पाकिस्तानी कलाकारों, उनकी फिल्में और पाक हस्तियों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जा चुका है| अब इस बीच पंजाबी एक्टर और गायक दिलजीत दोसांझ एक नए विवाद में फंस गए हैं| दरअसल उन्होनें अपनी नई फिल्म ‘सरदार जी 3’ के लिए पाक हीरोइन हानिया आमिर को फिल्म में कास्ट किया जिसके बाद भारत के लोगों ने इसे देश विरोधी हरकत और करोड़ों हिंदुस्तानियों की भावना से खिलवाड़ बताया|

अब खबर ये भी आ रही है कि दिलजीत को आने वाली फिल्म ‘बार्डर 2’ से निकाला जा रहा है| फिलहाल उन्हें आधिकारिक रूप से हटाया नहीं गया है, लेकिन उन्हें फिल्म से हटाने की ज़बरदस्त मांग उठ रही है।
- FWICE (Federation of Western India Cine Employees) ने इस पर आपत्ति जताई है और उन्हें ‘Border 2‘ से हटाने की मांग की है।
- FWICE ने कहा कि दिलजीत ने “पाक कलाकारों के साथ काम न करने” के प्रतिबंध का उल्लंघन किया है।
- उन्होंने ‘Border 2‘ के प्रोड्यूसर्स (टी-सीरीज़, जे.पी. फिल्म्स, सनी देओल) को कानूनी नोटिस भेजा है, जिसमें दिलजीत को फिल्म से हटाने की बात कही गई है।
🗣️ समर्थन और प्रतिक्रियाएँ:
- जसबीर जस्सी (पंजाबी गायक) ने दिलजीत का समर्थन करते हुए कहा कि यह “दोहरे मापदंड” हैं।
- दिलजीत के पूर्व मैनेजर ने भी कहा कि वह वही व्यक्ति हैं जिन्हें प्रधानमंत्री मोदी ने “भारत के गांव का बेटा” कहा था।