रुद्रनाथ क्षेत्र में नियम कानून को ताक पर रखकर हेलिकॉप्टर उड़ान भर रहे हैं। कई हेलिकॉप्टर मंदिर के ऊपर से गुजर रहे हैं। हर पांच मिनट में हेलिकॉप्टरों के उड़ान भरने से वन्यजीवों पर भी विपरीत असर पड़ रहा है।
रुद्रनाथ मंदिर क्षेत्र केदारनाथ वन्यजीव प्रभाग के सेंचुरी क्षेत्र में स्थित है। यहां से होकर हेलिकॉप्टर केदारनाथ में तीर्थयात्रियों को दर्शन कराने के बाद बदरीनाथ धाम पहुंचाते हैं। यहां कई हेलिकॉप्टर रुद्रनाथ मंदिर के ठीक ऊपर से होकर गुजर रहे हैं।पर्यावरण से जुड़े देवेंद्र सिंह रावत का कहना है कि पूर्व में हेलिकॉप्टर केदारनाथ से बदरीनाथ धाम जाने के लिए पोखरी क्षेत्र से होते हुए ज्योतिर्मठ व बदरीनाथ पहुंचते थे।